लीलाडेंवा सम्पर्क सड़क मार्ग में ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) म्योरपुर ब्लाक के न्याय पंचायत जरहा अन्तर्गत लीलाडेवा गाँव में निर्मित सम्पर्क मार्ग में ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर घटिया सामग्री का प्रयोग कर मानक के बिपरीत निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।बताया जाता है कि अंजानी रेंज आफिस के पास से मुशराबहरा तक 04 किलोमीटर सड़क मरम्मत के कार्य में बड़े पैमाने पर ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कराया जा रहा है।आरोप है कि सड़क में लगाई जा रही गिट्टी और तारकोल की मात्रा कम लगा कर गुडवक्ता बिहीन कार्य को सम्पन्न कर ठेकेदार खाना पूर्ति में लगा हुआ हैं। लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मत का कार्य उधर एक ओर कार्यदायी संस्था करा रही है तो दूसरी तरफ बनाई गई सड़क के परतदर परत उखड़ते जा रहे हैं। गाँव के बेरोजगार युवकों का कहना है कि सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है लेकिन स्थानीय श्रमिको को उसमे रोजगार नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण पर गाँव के पूर्व ग्राम प्रधान शिवशंकर पनिका, रामजीत गोड़, रामअवध चेरो,मानसिह गोड़, धर्मजीत,महावीर,अरविन्द गोड़, सहित अपना दल एस के जयचन्द प्रसाद सहित गाँव के अनेक ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर उच्चस्तरीय जांच तथा सपर्क सड़क के घटिया निर्माण को बन्द कराने की माँग और मानक के अनुसार सड़क निर्माण कराने की गुजारिश की है।

Translate »