*तबादला सासन की एक प्रक्रिया:केवीएस चौधरी*
बैढ़न/सिंगरौली जिले में 16 माह के अल्प अवधि में कार्य करने के बाद कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी का तबादला बीते दिनों भोपाल निगमायुक्त उप सचिव के रूप में हो गया जिसके फलस्वरूप बीते दिवस से ही नम आंखों से उनकी विदाई देने का सिलसिला सामाजिक दूरी को बनाते हुए साधारण ढंग से अनवरत चालू है जहाँ आज कलेक्ट्रेड सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी के विदाई समारोह उपरांत कलेक्टर श्री चौधरी जिले के पत्रकारों से भी मुखातिब हुए जहा उन्होंने इन छोटे से 16 माह के कार्यकाल के बारे में पत्रकारों से चर्चा की और जिले में कई कार्यो में प्रगति पर रूपरेखा रखी खासकर सिंगरौली एयर पोर्ट के बारे में चर्चा की जिसकी यहाँ सबसे ज्यादा जरूरत है श्री चौधरी ने अपने पढ़ाई लिखाई के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि की दोस्तों के हौसले ने मुझे नई ताकत दी जिससे मैं इस लायक तक पहुंचा।इन 16 माह में अपने कार्यो पर चर्चा करते हुए आपने कहा कि मेडिकल कॉलेज व माइनिंग कॉलेज की सारी प्रोसेस पूरी हो चुकी है जो जिले के लिये एक नई सौगात है साथ ही बरगवां के पास डागा में बधिरों के लिये स्कूल हेतु भूमि तलास ली गयी है एनसीएल के सौजन्य से जो जिले के लिये अनुकूल होगा।पत्रकारो से आज कलेक्टर खुल कर बात की ।बेहद ईमानदार छवि व कार्यकुशलता व सादगी के लिये सिंगरौली कलेक्टर के रूप में आप जाने जाते है।कोरोना को लेकर जिले में किस तरह कार्य किया उसकी भी जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री चौधरी ने पत्रकारों को भी नसीहत देते हुए बड़ी बात कह दी कि आप भी अभी भयभीत वाली ही खबर प्रकाशित करें ताकि कोरोना को लोग अभी हल्के में ना लें ,क्योंकि आप हर तरह के लोंगो से टकराते है लॉक डाउन खत्म हो गया है लेकिन अभी कोरोना खत्म नही हुआ है।श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की वजह से कई सारे काम अधूरे रह गए जिसको अभी करना था लेकिन ये तो वक्क्त के हालात है कि अभी इतना समय और मिलता तो और काम कर लेता ये सोचने की बात होती है सासन की प्रक्रिया है जहाँ जिम्मेदारी मिले वहां भी उसी तारतम्यता से कार्य करना चाहिए।इस अवसर पर पत्रकारों ने भी अपने अपने विचार रखे और श्री चौधरी के विचारों को सुनते हुए आपके कार्यो की प्रसंसा की ।हालांकि श्री चौधरी कलेक्टर जिस तरह से जिले में विकास की गति को त्रीव करने में लगे थे उनके तबादले से लोंगो में कही न कही निराशा भी झलक रही थी और सहरसा कइयों के मुख से निकल आया कि आपके जैसा सादगी वाला और कोई नही कलेक्टर जिले में आया।पत्रकारों की तरफ से अधिमान्य पत्रकार डीडी मिश्रा ने आभार प्रकट किया और पत्रकारो की तरफ से कहा कि आप जहा भी रहे वहां कार्यो को जनहित में सही ढंग से क्रियान्वित करते है लेकिन जहा भी रहे सिंगरौली के पत्रकारों को जरूर पहचान लीजिएगा।इस अवसर पर पत्रकार डीडी मिश्रा धीरेन्द्र द्विवेदी, पंचराज सिंह,अजय द्विवेदी, हरिश्न्द्र पांडेय सहित तमाम पत्रकार गण मौजूद रहे