कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बीजपुर कोरोनटाइन सेंटर को किया सील

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) कोविड 19 से सुरक्षा के लिए एनटीपीसी रिहंद आवासीय परिसर स्थित नीलगिरी में बाहर से आने वाले कर्मचारी एवं उनके सम्बन्धियो के लिए बने कोरोनटाइन सेंटर में विगत दिनों दिल्ली में रहकर सिविल इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा युवक 03 जून को रिहन्द आया था। एनटीपीसी रिहन्द कर्मचारी के पुत्र को 14 दिनों के लिए कोरोनटाइन किया गया था व उसका नमूना कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजा गया था

जिसकी रिपोर्ट मंगलवार की सुबह पॉजिटिव आई जिससे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गयी मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त युवक को एम्बुलेंस द्वारा सरकारी पृथकता सेंटर भेज दिया गया व कोरोन टाइन सेंटर की लगभग 300 मीटर की एरिया को सील कर सनेटाइज किया गया।मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी दुद्धी सुशील यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा,म्योरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर फिरोज व उनकी टीम और प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने कोरोनटाइन सेंटर का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से दूरी बनाते हुए बचे किसी तरह की दहशत में न आए गमछे व मास्क का प्रयोग अवश्य करे।

Translate »