ग्रामीणों के प्रदर्शन और ओवर लोड वाहनों को रोकने के बाद टूटा प्रशासन का नीद

6 माह पूर्व निर्मित पक्की सड़क खराब होने से खफा है ग्रामीण

म्योरपुर सांगोबांध की सड़क खराब होने पर ग्रामीणों का टूटा सब्र

विवेकानन्द/ओमप्रकाश

म्योरपुर ब्लाक बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली म्योरपुर सांगोबांध मार्ग पर ओवर लोड वाहनों के संचालन से टूट रही सड़क को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने अहीरबुडवा गांव के मनरूटोला मे बैरियर लगाकर रोक दिया है, और परिवहन तथा पुलिस विभाग के खिलाफ जम कर नारे बाजी करते हुए ओवरलोड ट्रको पर अंकुश लगाने की पुर जोर मांग की और जिला

प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। इसकी जानकारी होते ही परिवहन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुची और 24 वाहनों को कब्जे में लेकर चालान कर दिया।पूछने पर प्रभारी निरीक्षक अविनाशचंद्र ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। प्रदर्शनकारियो का कहना था कि 6 माह पूर्व बनी पक्की सड़क ओवर लोड बालू परिवहन के कारण गड्ढा बन गयी।यही हाल रहा तो सड़क पर चलना दूभर हो जाएगा। लोगों ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में पहली बार अच्छी सड़क बनी लेकिन बालू परिवहन से सड़क खराब हो जा रही हैं।सवाल उठाया कि क्या सरकार बालू परिवहन के लिए ही सड़क बनाई थी या जनता के आवागमन की सुविधा के लिए।प्रदर्शन करने वालो ने

चेतावनी दी कि पहले टूटी हुई सड़क बने तथा अंडर लोड गाड़ी का संचालन हो।इस बात की जिम्मेदारी कोई सक्षम अधिकारी ले ,नहीं तो हमलोग ट्रकों का संचालन नहीं होने देंगे। ओवर लोड परिवहन नही रुका तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बताया जा रहा है कि बभनी पुलिस का एक दीवान बुलेट वाहन से ट्रको से वसूली करता है। औऱ अपने को कप्तान और थ्सनेदार का खास बताता है लेकिन टीम को देख वह भी भाग खड़ा हुआ ।मौके पर विंध्याचल भारती,सुरेश देवकुमार,,कपिल देव,राम कुमार, भगवान दास,रामप्रसाद,राजेश, राजदेव,रामचन्द्र,अरुण भारती, महेंद्र चेरो,भगवान ,राम सकल, आदि शामिल रहे। मंगलवार को ओवर लोड बालू परिवहन करते 24 ट्रको को पकड़ कर बभनी पुलिस को सौप दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Translate »