10जून से नधिरा सब स्टेशन की बिजली 72 घण्टे के लिए रहेगी बन्द

बीजपुर , सोनभद्र , नधिरा सबस्टेशन से लगे बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि मंगलवार की सुबह 08 बजे से 72 घण्टे के लिए लगभग 25 गाँवों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान जर्जर ब्रेकर बदलने के लिए सबस्टेशन में कार्य किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार आपूर्ति बंद के दौरान बखरीहवा , महुअरिया , और म्योरपुर फीडर से सम्बद्ध लगभग 25 गाँवो के उपभोक्ताओं को रौशनी सहित बिजली के संकठ से जूझना पड़ेगा। बिभाग ने आगाह करते हुए जानकारी दी है कि आपूर्ति बंद के समय सबस्टेशन में लगे ब्रेकर को बदला जाएगा और सभी बिधुत कर्मी उसमे ब्यस्त रहेंगे।

इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि उपभोक्ता आपूर्ति बंद रहने के दौरान अनावश्यक फोन कर के बिधुत कर्मियों को परेशान न करें लगभग 72 घण्टे तक लोग धौर्य बनाते हुए कर्मियों का सहयोग करें। उन्हों ने बताया कि ब्रेकर बदलने में लगभग 48 घण्टे का वक्त लगता है लेकिन स्टेशन को चार्ज करने और पूर्ण रूप से आपूर्ति बहाल होने में 72 घण्टे का समय लगेगा। उन्हों ने लोगों से अपील किया है कि सभी कनेक्शन धारी बिजली उपभोक्ता 72 घण्टे तक अपने अपने घरों में बैकल्पिक ब्यवस्था बना ले जिससे किसी प्रकार की होने वाली दिक्कत से बचा जा सके।

Translate »