
गुरमा,सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता व चिरहुली निवासी संदीप पांडेय को पार्टी ने चोपन मंडल का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इससे कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दिखने को मिल रही हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है संदीप पांडेय मेहनती व सक्रिय कार्यकर्ता है जिन्हें मंडल उपाध्यक्ष बनाए जाने से चोपन मंडल मे पार्टी को गति मिलेगी व मजबूत होगी।वही जनसंघ के काल मे वरिष्ठ कार्यकताओ रहे ठाकुर भूपेन्द्र सिंह,भरत देव पांडेय,अमरनाथ सिंह,आदि ने संदीप पांडेय को बंधाई दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal