समर जायसवाल-

दुद्धी। स्थानीय क़स्बे के स्टेट बैंक के समीप शाम साढ़े 4 बजे बालू साइट से बालू लेकर जा रहे हाईबा ने एक बोलेरों को साइड से रगड़ते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया।वहीं बोलेरों में बैठे तीन लोगों में से पिछले सीट पर हाथ बाहर निकालकर बैठे एक युवक की हाथ में चोट आ गई।बोलेरों के चालक ने किसी के बाइक से मदद लेकर हाईबा को रुकवाया तो हाईबा चालक धमकी देने लगा।इतने में बोलेरों चालक ने पुलिस बुला ली।
कोतवाली के एसआई लालबहादुर व हेड कॉन्स्टेबल दिनेश पटेल ने हाईबा चालक को पकड़ कर थाने ले आये और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। पीड़ित ने तहरीर के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो पे सवार लोग आश्रम में तिलक कार्यक्रम में शामिल हो अपने घर कोन वापस जा रहें थे कि इतने में स्टेट बैंक दुद्धी वापस हो रहे थे।गाड़ी पर सवार उदय कुमार ,पंकज जायसवाल सहित चालक विकास कुमार सवार थे।उदय कुमार को हाथ में चोट आई है वहीं बोलेरो की बैक लाइट आदि टूट गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal