पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में रविवार को थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर मयफोर्स काम्बिंग कर ग्रामीणों से उनकी समस्यायें जानी।
उन्होंने कहा कि वैश्विक माहामारी का रूप ले चुकी कोरोना अब अपने जनपद में भी दस्तक दे चुका है

इससे बचाव के लिये दो गज की दूरी एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोए इस उन्होंने ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल थाना को सूचित करें इस दौरान एसआई काशी सिंह कुशवाहा,का.अजमल,भारत यादव,गुड्डू यादव सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मि मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal