
दिल्ली। मुंबई बम धमाकों के मास्टर माइंड भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इस समय पाकिस्तान में है।
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद और उसकी पत्नी को कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी खबर है कि दाऊद से जुड़े अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि पाकिस्तान हमेशा इस बात से इंकार करता रहा है कि भारत का यह मोस्ट वांटेड अपराधी पड़ोसी देश में है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या करीब 90 हजार हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1838 हो चुकी है।सौजन्य से वेव दुनिया हिंदी से लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal