अपुर्ण शौचालय का दरवाजा खोलते ही कुछ ईट गिरने से लाभार्थी को लगी चोट

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच विकास खण्ड घोरावल के कुछ ग्राम पंचायतों में राखड व सिमेंट से बने खराब ईट का प्रयोग शौचालय निर्माण में होने से केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत द्वारा पलिता लगाया जा रहा है। ऐसा ही वाकया हल्की बारिश की शुरुआत में ही देखने को मिला अपुर्ण शौचालय का दरवाजा खोलते ही कुछ ईट लाभार्थी शंकर के ऊपर गिरने से हल्की चोट लग गई लाभार्थी ने आरोप लगाया कि खराब ईट की वजह से ऐसी घटना हुई अब तो शौचालय पुर्ण हो जाने के बाद भी परिवार के सदस्यों के द्वारा प्रयोग करना खतरे से खाली नहीं लग रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष विजय केशरी ने उच्च्अधिकारियो के द्वारा कस्बे से सटे ग्राम पंचायतों मे शौचालय में लग रहे सिमेंट से बने ईट की जांच करने की मांग की हैं।

Translate »