रोस्टर के विपरित खुली दुकान तो होगी कानूनी कारवाई-प्रशासन

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक दुकानों को खोलने का रोस्टर तय किया गया है इन सबके बावजूद भी कस्बे में कुछ दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से दुकानों को चोरी छिपे खोल सामानों को बेचा जा रहा हैं। स्थानीय प्रशासन को जब सूचना मिली तो लाउडस्पीकर से बाजार में पुलिस के द्वारा सभी दुकानदारों को रोस्टर के हिसाब से खोलने व साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानों को बंद करने का कडाई से पालन करने का कस्बे में सूचना दी। चेतावनी दी कि रोस्टर के विपरित दुकान खोलने पर व अन्य लोगों के द्वारा मास्क तथा सोशल डिस्टेटिंग का पालन नही करने पर संबधित दुकानदार के खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी दुकानदार की होगी।

Translate »