
आरोपी आनन्द यादव उर्फ पिन्टू गिरफ्तार, कब्जे से नाजायज एक अदद पिस्टल व दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो अदद मोबाईल एवं एक अदद बलेनो कार बरामद
वाराणसी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चालये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध ज्ञानेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में दिनांक 02.06.2020 को प्रभारी निरीक्षक फूलपुर सनवर अली मय पुलिस टीम एवं प्रभारी क्राइम ब्रान्च अश्वनी पाण्डेय मय क्राइम ब्रान्च टीम के साथ मीराशाह तिराहे पर थाना क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं के सम्बन्ध मे बात-चीत कर रहे थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम रमईपुर के भठ्ठा मालिक राम लाल पटेल उर्फ लाले की हत्या जिसने की थी वह व्यक्ति थाना क्षेत्र रामपुर हाईवे पुल के नीचे मौजूद है और कही जाने के फिराक में है । इस सूचना पर विश्वास कर थाना-फूलपुर व क्राइम ब्रान्च पुलिस टीम द्वारा उक्त हाइवे पुल के पास पहुँचकर मुखबिर के इशारे पर घेर-घार कर समय करीब 21.30 बजे उक्त व्यक्ति को पकड़कर कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस , 700/- रू0 नगद व 01 अदद विवो का मोबाईल बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम आनन्द यादव उर्फ पिन्टु पुत्र राम लाल यादव, निवासी- बड़ा अहिरान पिण्डरा, थाना- फूलपुर ,वाराणसी बताया ।
*पूछताछ विवरण
पूछताछ के दौरान अभियुक्त आनन्द ने बताया की D-11 गैंग का सदस्य हूं जिसके सरगना सिज्जन यादव है । पहले भी मैं वर्ष 2012 हत्या मे जेल जा चुका हूं। भठ्ठा मालिक राम लाल पटेल उर्फ लाले को सिज्जन यादव ने मरवाया था। मुझे और मिथलेश पटेल को सिज्जन यादव ने 50,000/-रू0 व पिस्टल कारतूस उपलब्ध कराया और कहा था कि भठ्ठा मालिक रामलाल पटेल की हत्या उनका बेटा लाल बहादुर करवाना चाहता है, उसी ने यह पैसा दिया है। रामलाल पटेल की हत्या के बाद एक अपाची मो0 आनन्द को, व दो बिस्वा जमीन रोड पर सिज्जन यादव को मिलनी थी । मै और मेरा दूसरा साथी मिथलेश पटेल दिनांकः 18.03.2020 को सुबह भठ्ठा मलिक रामलाल पटेल के घर पर गये परन्तु हम लोगो को उस दिन थोड़ी देर हो गयी थी, जिसके कारण हम लोगो ने घटना नही किये अगले दिन पुनः दि0 19.03.2020 को मै और मिथलेश दोनो पुनः बाईक से रमईपुर राम लाल के घर जो मेन रोड पर है पहुँचकर उक्त भठ्ठा मालिक राम लाल पटेल को उसके घर के सामने जब वह मन्दिर पर पूजा कर रहा था तो गोली मार दी और घटना को अन्जाम देकर बाबतपुर के तरफ भाग निकले और लुक छिपकर रह रहे थे आज आप लोगो ने पकड़ लिया।
पकड़े गये अभियुक्त को साथ लेकर थाना फूलपुर व क्राइम ब्रान्च पुलिस टीम द्वारा भठ्ठा मालिक राम लाल पटेल के छोटे पुत्र लाल बहादुर पटेल के गिरफ्तारी हेतु छतरीपुर शिवपुर आ रहे थे कि तरनापुल के पास से अभियुक्त आनन्द यादव के निशान देही पर लाल बहादुर पटेल पुत्र स्व0 रामलाल पटेल, नि0 रमईपुर पिण्डरा, थाना-फूलपुर वराणसी व हाल पता छतरीपुर शिवपुर वाराणसी को गिरफ्तार कर जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद मो0 सैमसंग व 510/- रू0 बरामद हुआ।
कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्त लालबहादूर पटेल ने बताया की साहब मेरे पिता जी रामलाल ने मुझे भठ्ठे के कारोबार से आरोप लगाकर हटा दिया था और भठ्ठे का सारा कारोबार इनरमन को दे दिया था । अभी हाल मे 32,00,000/-रू0 की जमीन बेचकर बड़े भाई को दे दिया था। अब सारी जायदाद उन्ही को देने वाले थे। मैने सिज्जन यादव से मिलकर 50000/रू0 एक अपाचे व दो विस्वा जमीन पर तय करके आनन्द यादव उर्फ पिन्टु व मिथलेश से दिनांकः 19.07.2020 को अपने पिता कि हत्या करवा दिया था । उपरोक्त दोनो अभियुक्तो को मु0अ0सं0 95/2020, धारा- 302/ 34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभिुयुक्तगण का विवरण
1. आनन्द यादव उर्फ पिन्टू पुत्र रामलाल यादव निवासी बड़ा अहिरान पिण्डरा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 40 वर्ष।
2. लाल बहादुर पटेल पुत्र स्व0 रामलाल पटेल निवासी रमईपुर पिण्डरा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 43 वर्ष
*बरामदगी का विवरण
आनन्द यादव उर्फ पिन्टू के पास से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर नाजायज, दो अदद जिन्दा करतूस 32 बोर, 700/-रू0 ,एक अदद मो0 व लाल बहादुर पटेल के पास से 510/-रू0 ,एक अदद मो0,एक अदद बेलेनो कार बरामद ।
*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त आनन्द यादव
1. मु0अ0सं0 238/12 धारा 302 भा0द0वि0।
2. मु0अ0सं0 225/13 धारा 3(1)गैंगेस्टर एक्ट ।
3. मु0अ0स0 327/15 धारा 147,148, 149,188,307,308,323,504,506 भा0द0वि0 ।
4. मु0अ0स0 095/2020 धारा 302 भा0द0वि0 ।
अभियुक्त लाल बहादुर पटेल
1. मु0अ0स0 095/2020 धारा 302 भादवि0।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
क्राइम ब्रांच टीम उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय (क्राइम ब्रांच प्रभारी), उ0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ0नि0 प्रदीप यादव, उ0नि0 अरूण प्रताप सिंह , उ0नि0 अजित सिंह सर्विलांस सेल प्रभारी मयटीम, हे0का0 पुनदेव सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्या, हे0का0 घनश्याम बर्मा, का0 कुलदीप सिंह, का0 रामबाबू, का0 जितेन्द्र सिंह, का0 अनूप कुशवाहा, का0 शिव बाबू, का0 मृत्युंजय, का0 नीरज मौर्या, का0 विरेन्द्र यादव, का0 अमित कुमार शुक्ला, का0 आलोक मौर्या, का0 बालमुकुन्द, का0 सूरज सिंह ।
थाना फूलपुर
प्र0नि0 सनवर अली, उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, उ0नि0 हरिकेश सिंह, उ0नि0 लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, हे0का0चा0 फूलचन्द यादव, का0 प्रदीप कुमार सोनी, का0 मुकेश सेन, का0 सहेन्द्र कुमार ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal