समर जायसवाल-
स्थानीय कस्बे के ग्राम पंचायत गुलालझरिया में चल रहे मनरेगा साइड पर काम कर रहे मजदूरों को मास्क वितरण किया गया और उसके प्रयोग के बारे में बताते हुआ बताया गया की हमेशा मास्क का प्रयोग करे सोशल डिस्टेंस का खयाल रखे कोरोना महामारी से आमजन की बचाव एवं सतर्कता के लिए मास्क भेट किये गए है ।
उसी उपरांत करोना योद्धा पुलिस,और सफाई कर्मी को अंगवशस्त्र देकर सम्मान किया गया जिसमें दुद्धी के क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव अपने हमराहियों के साथ वहां मौजूद रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत गुलालझरिया के सफाईकर्मी अजय ओझा, शिवप्रसाद, हरदेव को भी सम्मान किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान विजयमंगल सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान हरिकेवशर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगनारायणन सिंह , विनोद जयसवाल, अजय यादव,बहादुर सिंह, रूपनारायण सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे |