दबंगों ने घर में घुसकर जमकर किया तांडव नगदी जेवर समेत लाखों की लूट।
प्रयागराज के हंडिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा टेला गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर जमकर मारपीट और और लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है।
आपको बता दें कि 30 मई 2020 की शाम 4:00 बजे सभेलाल कनौजिया पुत्र रामचंद्र कनौजिया और रमाशंकर निषाद पुत्र भुल्लर निषाद के बीच छत से पानी निकालने को लेकर विवाद हुआ था मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर के उचित कार्रवाई करने के बाद दोनों पक्षों को वापस घर भेज दिया था
जिसके बाद पीड़ित सभेलाल कनौजिया का आरोप है कि 31 मई 2020 की सुबह 6:30 बजे ग्राम प्रधान पति ब्रह्म देव मिश्रा पुत्र रामचंद्र मिश्रा और प्रधान पुत्र आशीष मिश्रा आया प्रार्थी के विपक्षी रमाशंकर निषाद को ललकारा और कहा कि मारो धोबी को मार-मार का इसकी धोबियई निकाल दो।
प्रधान पति और पुत्र का समर्थन पाने के बाद विपक्षीगण प्रार्थी के परिवार के ऊपर हमला बोल दिए प्रार्थी किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर घुस गया तो विपक्षियों ने घर का दरवाजा तोड़ते हुए प्रार्थी के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ किया और प्रार्थी को मारने के बाद घर में रखा गृहस्थी का सामान भी तोड़फोड़ दिया।
विवाद होता देख प्रार्थी के परिजन भी आए तो उनको भी विपक्षियों ने जमकर पीटा जिसे सभी को चोटें आई हैं।
पीड़ित सभेलाल कनौजिया ने बताया कि विपक्षी ब्रह्म देव मिश्रा पुत्र राम चंद्र मिश्रा अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं और हंडिया थाने में टॉप टेन अपराधियों की सूची में उनका नाम अंकित है प्रार्थी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराई और उचित कार्रवाई की मांग किया लेकिन पुलिस के उदासीन रवैए से दबंगों के हौसले बुलंद रहे और 31 मई 2020 की रात करीब 3:00 बजे भोर में विपक्षियों ने प्रार्थी के घर पर हमला बोल दिया और एक छप्पर में आग लगा दिया एक घर की टीम सेड को तोड़ दिया और कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर शादी के लिए रखे हुए नगदी जेवरात समेत लाखों रुपए की लूट कर लिए। प्रार्थी के लड़के की शादी 9 जून को है जिसको लेकर सभी तैयारियां चल रही थी।