समर जायसवाल –

कोविड-19 वैश्विक महामारी,धूप व प्रदूषण से बचाव हेतु यु.मं.द.नें मनरेगा मजदूरों को उपलब्ध कराया अंग वस्त्र

दुद्धी ब्लाक के गुलाल झरिया गांव में युवक मंगल दल के नौजवानों ने ग्राम पंचायत गुलाल झरिया के अंतर्गत भूमि समतलीकरण के चार साइड पर सैकड़ों मनरेगा मजदूरों को दिव्यांगजन के कर कमलों से अंग वस्त्र प्रदान कराया गया अंग वस्त्र पूर्ण रूप से स्वदेशी खादी का वितरण कराने का उद्देश्य अपने देश में खादी वस्त्र व स्वदेशी वस्तुओं का बढ़ावा देना है युवक मंगल दल के ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने बताया कि हमारे गांव के तेज तर्रार युवा साथी देवराज सिंह, प्रांजल प्रताप, रविंद्र यादव, जगदीश यादव, सत्येंद्र पाल, रामप्यारे गौड़ व सूर्यवंशी यादव के आर्थिक सहयोग से वस्त्र क्रय कर गांव में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु व मनरेगा मजदूरों की चिलचिलाती धूप, लू के थपेड़ों के बीच व धूल मिट्टी सहते हुए कार्य करते हैं उन सारे मजदूरों को अंगवस्त्र प्रदान किया गया । पहला साइट वार्ड नंबर 2 में पैर से दिव्यांग श्री गुलाब यादव द्वारा , दूसरे साइड वार्ड नंबर 3में पैर से दिव्यांग श्री भगवान सिंह गौड़ जी के कर कमलों द्वारा , तीसरे साइड वार्ड नंबर 5 में आंख व हांथ से दिव्यांग शंकर गोड़ उर्फ सूरदास द्वारा व चौथे साइट पर ग्राम कर्री वार्ड नंबर10 में हाथ से दिव्यांग श्री अशोक कुशवाहा जी के द्वारा कुल 156 मनरेगा मजदूरों को अंग वस्त्र प्रदान कराया गया। स्वयं युवक मंगल दल के ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन यादव द्वारा सम्मानित अतिथि देवो भव: के रूप में उपस्थित चारों दिव्यांग जनों भगवान सिंह जी,श्री शंकर गोंड़ उर्फ सूरदास जी,श्री गुलाब यादव जी व श्री अशोक कुशवाहा जी को खादी वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस मौके पर अजय कुमार सिंह एडवोकेट, सोनांचल सिंह, उमाशंकर सिंह, अजय सिंह, इंद्रदेव सिंह ,लालमन सिंह, रामबृक्ष भारती ,राज नारायण,अमर सिंह व करताज सिंह आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal