
चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)चोपन मण्डल के कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात
मण्डल अध्यक्क्ष भाजपा सुनील सिंह के अध्यक्षता में चोपन मण्डल के महलपुर सेक्टर के ग्राम सभा टापू में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थानीय वासी वहा के आदिवाशियो समेत पार्टी के अन्य कुछ पदाधिकारी कार्यकर्ताओ के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने हेतु एक बैठक आहूत की गई । जिसमें कार्यक्रम में जुटे सभी लोगों ने pm के मन की बात कार्यक्रम को गम्भीरता से सुना इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी बातों में बताया कि इस महामारी के संकटकाल में जिसप्रकार देश पूरा एकजुट होकर आज इससे लड़ने की हर सम्भव प्रयास कर रहा तो वही अपने घर से दूर गए प्रवासी मजदूरों को राहत हेतु आगे और भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिसमें की ट्रेनों की संख्या भी बधाई जाएगी जिससे कि हर प्रवासी कामगार अपने गंतब्य को सुलभता से प्राप्त कर सके और कोरोना पे बताते हुए कहा कि दो गज की दूरी आगे भी रहेगी बहुत जरूरी देश के नागरिकों से अपील करते हुए उन्हें मास्क का और जिम्मेवारी से पालन करने की अपील की कहा कि यह समय बस हमारी सवाधानी ही एकमात्र बचाव है । बैठक में मुख्य रूप से उत्तर -प्रदेश वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण ,चोपन मण्डल महामन्त्री विकाश चौबे, सेक्टर संयोजक लालबहादुर सिंह, सुनील तिवारी,मनीष तिवारी, अन्य और भी लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal