तेज आंधी तूफान के कारण थाना परिसर में खड़ी बोलेरो पर गिरा पेड़।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। तेज आंधी तूफान के कारण थाना परिसर में खड़ी बोलेरो पर पेंड़ गिर गया जिससे बोलेरो का शीशा और बोनट टूट गया क्षेत्र में आंधी तूफान बारीश और बिजली की चमक से विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई।जो क्षेत्र में एक चिंता का विषय बना हुआ है।

Translate »