विंढमगंज तेज आंधी तूफान और बारिश नालियों के जाम हो जाने‌ से आ रही बदबू से लोग परेशान

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्रविंढमगंज सोनभद्र इलाके में आज दोपहर के बाद लगभग 4:00 बजे तेज आंधी तूफान के साथ हुई तेज बारिश, तेज आंधी के कारण बिजली गुल हो गया। देखते ही देखते तेज आंधी तूफान आ गया और इसके बाद बारिश और दिल दहला देने वाली गरज के साथ बिजली चमकने लगी। तेज बारिश के कारण सलैयाडीह ग्राम पंचायत में टूटी नालियां के कारण सुमीतराज कांशकार के रहाइसी मकान के बाउंड्री में नाली का समूचा पानी घुस जाने के कारणअफरा-तफरी का माहौल हो गया आज दोपहर बाद तीन बजे मौसम का मिजाज अचानक बदला और तेज आंधी तूफान और बिजली की चमक गरज के साथ बारिश शुरू हो गई।करीब आधे घंटे तक जमकर आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। हालांकि क्षेत्र सहित समूचे गांवों की बिजली गुल हो गई। बारिश के साथ साथ दिल को दहला देने वाली बिजली की चमक और तडक इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों में ही दुपक गये। हालांकि क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। वही सलैयाडीह ग्राम पंचायत में बारिश का पानी कुछ इस कदर बहने लगा कि सुमीत राज कांशकर, रामकुमार वर्मा के मकान से सटे बाउंड्री वाल में टूटी हुई नाली से गंदा पानी भरने लगा जिससे उठ रहे दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया इन्होंने ग्राम प्रधान से तत्काल नाली की सफाई व टूटे हुए नालियों की मरम्मत कराए जाने की मांग किया है

Translate »