बरसात का पानी बहाने को लेकर एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के सगे भाईयो को लोहे के पाइप से पिटाई कर किया जख्मी*

*

गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी मे शनिवार की रात बरसात की पानी बहाने को लेकर मामूली विवाद मे एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के सगे भाईयो को लोहे के पाइप से जमकर पिटाई कर जख्मी कर फरार हो गये।घटना की सूचना पर तत्काल गुरमा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर मारपिट करने के दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले गये।जानकारी के मुताबिक शनिवार के रात्री लगभग नव बजे बरसात का पानी बहाने के लेकर संदीप कुमार अग्रहरी व उसके भाई अनिल कुमार अग्रहरी को दुसरे पक्ष के पिता व पुत्र ने गाली ग्लोज करते हुए लोहे के पाइप से पिटाई कर जख्मी कर दिया गया।दोनो घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के बाद रविवार की सुबह पीडित पक्ष के संदीप कुमार अग्रहरी के लिखित के तहरीर पर चोपन पुलिस ने सलाऊदीन उसके पुत्र अरमान खान के खिलाफ ipc की धारा 323,504,506,के तहत मामला दर्ज कर जाँच कर रही है।

Translate »