पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी म्योरपुर मार्ग पर रविवार दोपहर 1 बचे सगोबांध से बालू लाद कर आ रही डम्फर ने मोटरसाइकिल सवाल को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाकिल सवार के पैर में गम्भीर चोट आई स्थानीय लोगो ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को म्योरपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया जहाँ मौजूद अधीक्षक फिरोज आबेदीन द्वारा घायल युवक का तुंरन्त उपचार किया गया इलाज कर रहे अधीक्षक ने बताया कि घायल युवक का नाम श्यामलाल गोड़ उम्र 32 पुत्र राम सेवक निवासी झारो के पैर में गम्भीर चोट गम्भीर चोट आई है जिसे देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है थानाध्यक्ष रमेशचंद्र ने बताया कि दुर्धटना का कारण बने डम्फर को पकड़ लिया गया है चालक मौके से फरार है डम्फर को थाना ला अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal