सोनभद्र।योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने सोनभद्र पुलिस के साथ-साथ सफाई कर्मी चिकित्सा विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारी गण एवं समस्त सरकारी विभाग के लोगों को भगवान के तुल्य कहा और कहा कि इनका सम्मान कर ही हम को रोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़कर राष्ट्र को प्रणाम कर सकते हैं।

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक व कार्यक्रम के आयोजक पत्नी डॉ0 आकांक्षा गुप्ता द्वारा आयोजित एक दिवसीय “वामा सारथी” कार्यक्रम में सोनभद्र महिला पुलिस कर्मियों को Kovid-19 से बचने के उपाय के साथ-साथ योग, आयुर्वेद की जानकारी देते हुये योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने कहा कि योग और आयुर्वेद के माध्यम से ही कोरोनावायरस विश्वव्यापी महावारी से बचा जा सकता है। कार्यक्रम का उद्घाटन सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम आयोजक पत्नी डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता एवं योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक द्वारा कोरोना जैसी गंभीर महामारी से लड़ने के लिए जो भी योगाभ्यास और आयुर्वेद की टिप्स बताए गए हैं सभी पुलिसकर्मियों द्वारा निर्मित इसका अभ्यास एवं उपयोग किया जाएगा जिससे कि सभी पुलिस विभाग के लोग स्वस्थ मजबूत के साथ-साथ कोरोना / कोविड-19 मुक्त जिला बनाने में हर संभव मदद कर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक द्वारा अनियमित गरम पानी के साथ-साथ तुलसी अदरक सूट गुड के काढ़े का उपयोग करने की सलाह सभी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए बताया और योग को इस गंभीर बीमारी से लड़ने का साधन भी बताया है साथ ही साथ आयुष मंत्रालय एवं भारत सरकार के नियमानुसार रह कर भी कोरोना से बचा जा सकता है और कोरोना मुक्त सोनभद्र जिले को बनाया जा सकता है ।

कार्यक्रम में योग शिक्षक प्रिया एवं पूजा बहन ने योगाभ्यास के दौरान लोगों के पास जा जा कर के प्राणायाम एवं युवक की बारीकियों को बताने का भी कार्य किया साथ ही साथ गौरव गुप्ता जी ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal