नदी के धारा 20 से अवैध रेत खनन व वन मार्ग से अवैध रेत के परिवहन रोकना विभाग की जिम्मेदारी- चीफ

समर जायसवाल

दुद्धी-मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर आरसी झा ने शनिवार को दुद्धी व विंढमगंज रेज के विभिन्न स्थानों का तूफानी दौरा किया।कई स्थानों पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरगी व पिपरडीह ग्राम के वन भूमि पर बने खनन के रास्ते व डेवढ़ी ग्राम के कनहर नदी में जाने के रास्ते को देखा जो बीती रात वन विभाग की टीम ने कटवाया था। वही कुदरी में हुए पेड़ कटान स्थल का भी निरीक्षण किया।मुख्य वन संरक्षक आरसी झा ने बताया कि रेनुकूट वन प्रभाग के विंढमगंज ,दुद्धी व बघाडू वन रेंज से अवैध खनन व पेड़ कटान की शिकायते मिलती रहती है शिकायतों की सत्यता की जांच विभिन्न स्थानों निरीक्षण कर किया गया ।कई स्थानों पर वन मार्ग से बालू की ढुलान हो रही थी जिसे शुक्रवार को कटवाया गया और पेड़ कटान स्थलों का निरीक्षण किया गया है।उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 2017 से बालू खनन को वन विभाग से अलग कर दिया है उस पर कोई हस्तक्षेप नही यह जिम्मेदारी अब खनन विभाग व राजस्व विभाग की है। लेकिन यदि अवैध बालू का खनन नदी के धारा 20 में पड़ने वाले भाग से होती है या परिवहन वन भूमि या या वन मार्ग से होगा तो विभाग त्वरित कार्यवाही करे नहीं तो संबंधित रेंज के अधिकारी को जिम्मेदार माना जायेगा।अवैध बालू खनन की शिकायत मिलती है तो कार्यवाही होगी और पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित रेंज को होगी। उन्होंने बताया कि 25 करोड़ पौध रोपड़ का लक्ष्य है जिसे जल्द शुरू किया जायेगा।
मुख्य वन संरक्षक की टीम में मिर्जापुर एस डी ओ पंकज शुक्ला व ओबरा एसडीओ जेपी सिंह , मण्डलीय उड़न दस्ता प्रभारी मनमोहन मिश्रा ,रेंजर विंढमगंज विजेन्द्र श्रीवास्तव, बघाडू रेंजर रूप सिंह आदि मौजूद रहे।

Translate »