त्रिस्तरीय टीम ने किया कुदरी में पेड़ की कटान की जांच ,ड्योढ़ी में हुए खनन को भी देखा

समर जायसवाल –

दुद्धी। विंढमगंज रेंज के अंतर्गत कुदरी में सिद्ध के पेड़ के कटान की खबर प्रकाशन होते ही चीफ आरसी झा के निर्देश पर त्रिस्तरीय टीम की गठन कर कटे जांच सौंपी गयी।कुदरी पहुँचे टीम ने पहाड़ी पर कटे सिद्ध के पेड़ की नाप जोख की।जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौपनेबकी बात कहीं।इसके बाद टीम ने एक शिकायत पर कनहर नदी पर बने रेलवे पुल के समीप हुए रेत की खनन की भी जांच में जुटी हुई है।सेल्फोन पर वार्ता के दौरान एसडीओ ओबरा जेपी सिंह ने बताया कि देर शाम 8 बजे वे नदी में हुए खनन की स्थिति का जांच कर रहे है, बताया कि कोई भी ट्रैक्टर अभी पकड़ में नही आ सका है।जांच के बावत उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया,उन्होंने बताया कि यह जांच मुख्य वन संरक्षक आरसी झा के निर्देश पर की जा रही है। मिर्जापुर से गठित टीम में ओबरा एसडीओ जेपी सिंह के साथ चुनार एसडीओ पंकज शुक्ला,प्रभागीय टीम में एसडीओ मनमोहन मिश्रा व प्रभागीय टास्क फोर्स के धीरेंद्र मिश्रा तथा विंढमगंज रेंज के अफसर मौजूद रहें।

Translate »