पीएसी के जवानों की समस्याओं का निराकरण होगा जल्द

-दो दिवसीय दौरे पर आए पीएसी पुलिस महा निरीक्षक
– सीमावर्ती बॉर्डर क्षेत्रों में तैनात जवानों से मिलेंगे पुलिस महानिरीक्षक
– पीएससी के नए गठन का कार्य बहुत जल्द होगा पूर्ण
– फाइलों की रखरखाव व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए कड़े दिशा निर्देश

सोनभद्र। सदर ब्लाक के बहुआर 48 बटालियन पीएससी वाहिनी में गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर आए पीएसी से पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश लखनऊ के अनिल कुमार राय द्वारा वहां तैनात सभी जवानों के समस्याओं से अवगत होते हुए फाइलों की रखरखाव सहित हर बिंदुओं का किया मुआयना संबंधिततो को दिया कड़े दिशा निर्देश।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने बताया कि पीएससी 48 बटालियन की सुरक्षा व्यवस्था शहीत जवानों का मनोबल व वार्षिक निरीक्षण के दृष्टि से जनपद में आगमन हुआ वहीं इस दौरान जनपद के तमाम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के भी दौरे किए जाएंगे जैसे कुछ क्षेत्र हमारे नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं जहां हमारे पीएसी के जवान तैनात हैं पनौली,

सूअर सोत , माची सहित कई अन्य नक्सल बॉर्डर क्षेत्रों में तैनात जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए इस कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मार्क्स का प्रयोग करते हुए अपनी ड्यूटी को इमानदारी पूर्वक करने को उनका उत्साहवर्धन पढ़ाया जाएगा वही श्री राय ने बताया कि ऑफिस का निरीक्षण कर फाइलों की रख रखा हुआ सभी अपने जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बुलाकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उनके समस्याओं का निराकरण के लिए उनको आश्वासन देते हुए उनके नए गाइडलाइन व नए प्रपोजलो को नोट करते हुए उच्चाधिकारियों से सहमति कर उसका भी निवाकरण जल्द कराने को आश्वासन दिया गया।वही श्री रॉय ने बताया कि पिछले वर्ष में अच्छे कार प्रणाली करने वाले संबंधित लोगों को सम्मानित किया जाएगा। वही जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा मुलाकात कर नक्सल गतिविधियों की ली जानकारी। इस दौरान
48रिजर्व वाहिनी पीएसी सेनानायक अशोक कुमार राय,
सहायक सेनानायक डा.अंजनी कुमार,
सिविर पाल, वीरेंद्र बहादुर सिंह, जय सिंह यादव
मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार गौतम आदि लोग मौजूद रहे ।

Translate »