तेंदुपत्ता के जांच में आए अधिकारियों के द्वारा की गई जांच को लेकर मचा बवाल

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

कवरेज करने गए पत्रकारों को बयान देने के बजाय सेक्सन अधिकारी ने बताया फर्जी

बभनी विकास खंड के ग्राम पंचायत घघरी के सहगोड़ा में तेंदुपत्ता की जांच करने आए सेक्सन अधिकारी व इकाई अधिकारी के जांच से असंतुष्ट ग्रामीणों में काफी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई जहां कुछ ग्रामीणों का आरोप था कि अधिकारियों के द्वारा एक पक्षीय जांच की गई है इकाई अधिकारी व सेक्शन अधिकारी को पत्र लिखकर हुए बताया कि पत्ती डोर टू डोर जाकर सौ रुपए नगद देकर पत्ती खरीदते हुए पिकअप से भेंजकर अपना कोरम पूरा कर लिया जाता है और घघरी फड़ पर जाकर डी एल ओ डी एन सिंह के द्वारा उचित गिनती न

करते हुए यह कहा गया कि इसकी गिनती बाद में कर ली जाएगी। फड़ मुंशी सीताराम तिवारी के द्वारा बताया गया कि लगभग पांच दिन पहले इकाई अधिकारी अभिनंदन के द्वारा बिना किसी लिखित आदेश के ही झूठा आरोप लगाते हुए निलंबितकर दिया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रश देखने को मिला भोले शुक्ला रमाशंकर संतोष कुमार देव सिंह कुंवर सिंह अयोध्या प्रसाद संजय ने बताया कि नए फर्म मुंशी के मिलीभगत से इकाई अधिकारी अभिनंदन के द्वारा झूठा आरोप

लगाकर सीधे निलंबित कर दिया गया जबकि फर्म मुंशी सीताराम तिवारी के द्वारा चालीस वर्षों से काम किया जा रहा था इससे पहले उसके दुकान पर कभी किसी के द्वारा कोई आरोप नहीं लगाया गया था।जब इस संबंध में सेक्शन अधिकारी बालचंद्र से जानकारी के बारे में पूछा गया तो वे बयान न देते हुए कहने लगे कि आप लोग अपना-अपना परिचय पत्र व नियुक्ति पत्र लेकर आएं जब उनसे कहा गया कि यदि आपको संदेह है तो हमारे कार्यालय से पता कर लें तो उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि आप लोग यदि आईकार्ड लेकर नहीं आएंगे तो आप सभी फर्जी पत्रकार हैं। और मामले की जानकारी डी एल ओ डी एन सिंह ने बताया कि मामले की जांच करते हुए सीताराम तिवारी का फड़ बंद कर दिया गया है और यदि डोर टू डोर व पिकअप से लाकर पूर्ती का मामला सामने आया है तो इसका आप सभी प्रमाण दें मैं कार्रवाई कर जेल भेज दुंगा।जब प्रार्थना पत्र दिखाया गया तो इकाई अधिकारी के द्वारा बहाना बना दिया गया।जब इस मामले के संबंध में जब डीएलएम बीके सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात को टालते हुए बताया कि अभी मैं एक आवश्यक मीटिंग में हुं बाद में बात करुंगा जबकि पांच मिनट पहले अपने दोनों अधिकारियों से बात कर चुके थे।

Translate »