एनटीपीसी पावर सोल्जर्स किए गए सम्मानित

शक्तिनगर ;सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जो त्वरित निर्णय एवं नव प्रवर्तनकारी गतिविधियों के माध्यम से कोविड-19 एवं लॉक डाउन के प्रभावों को नियंत्रित करने में विशेष योगदान प्रदान कर रहे हैं । सम्मानित कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के अलावा स्मृति चिहन भेंट किया गया । ए एस गुप्ता, अपरमहाप्रबंधक प्रचालन को कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों के लिए आनलाईन क्विज आरंभ करने, अखिलेश बहाड उपमहाप्रबंधक सिविल को इन हाउस पिलर्स विकसित करने, आशीष महतो वरिष्ठ प्रबंधक ईएमडी को आनलाईन ट्रेनिंग मॉडयुल विकसित करने, विकास पाण्डेय, वरिष्ठ प्रबंधक ;रसायनयज्ञ एवं डॉ देवेंदर कुमार प्रबंधक रसायन विभाग को इनहाउस सेनिटाईजर बनाने, रमाकांत साहू सहायक मानव संसाधन को आवासीय परिसर में एसओपी अनुपालन के लिए, राहुल कुमार दूबे जूनियर इंजीनियर को पैडल आपरेटेड वॉस वेसिन बनाने के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक चट्टोपाध्याय ने सम्मानित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन नवीन प्रयासों के कारण कोविड के प्रभाव को नियंत्रित करने मे काफी सहायता मिल रही है । बदले हुए स्थितियों में अपने जीवन में बदलाव के साथ कार्य की विधियां में भी बडा बदलाव करना होगा जिसके लिए नवप्रवर्तन का विशेष महत्व हैं । सभी लोग आगे आकर नवप्रवर्तनकारी गतिविधियों के साथ योगदान कर सहयोग करें ताकि आगे आने वाली चुनौतियों के प्रति सिस्टम को और सक्षम बनाया जा सके । इसी के साथ कोरोना के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का परामर्ष रखते हुए बचाव के उपायो को पूरी तरह अपनाने, प्लांट एवं टाउनशीप एसओपी के पूर्ण अनुपालन पर बल दिया । सम्मान समारोह के मौके पर उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक के साथ महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण एस.सी.नायक, महाप्रबंधक ;अनुरक्षण एस.मैथ्यू, वि.शिवाप्रसाद, अपर महाप्रबंधक ;मानव संसाधन ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट करते हुए उनके प्रति साधुवाद व्यक्त किया ।

Translate »