
नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण देश में संक्रमितों की संख्या दोपहर एक बजे के बाद 158613 पहुँच चुकी है मरने वालों मरीजों की संख्या 4540 हुयी।बताते चले कि कोरेना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 194 और लोगों की मौत हो जाने से गुरुवार सुबह 8 बजे तक इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गई और संक्रमण के 6,566 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।वही दोपहर एक बजे के बाद ताजा जानकारी में मृतकों की संख्या 4540 हो गयी है।और कोरेना से संक्रमितों की संख्या 158613 तक पहुँच चुकी है।मंत्रालय ने बताया कि देश में 86,110 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, 67,691 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 1 मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक 42.75 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal