दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिलजिस शख़्स ने हालात का रुख़ मोड़ दिया हो

समर जायसवाल –

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग अभी जारी है। इस वायरस पर जीत हासिल करने के लिए लाखों,स्वास्थ्यकर्मी,पुलिसकर्मी,मीडियाकर्मी सफाईकर्मी, जी जान से लगे हुए है और लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। इसी कड़ी में हमारे कस्बे के जांबाज़ कोरोना वारियर्स की टीम मोर्चे पर लग कर हम लोगों की कोरोना वायरस से हिफाज़त कर रही है|

ऐसे जांबाज़ कोरोना योद्धाओं को आज सम्मानित कर रज़ा मुस्लिम महा सभा अपने को फख्र (गौरवान्वित)महसूस कर रही है| ये कोरोना वारियर्स जिस अदम्य साहस के साथखुद सड़क पर रहकर लोगों को घरों में रहने कि ताकत दी दुद्धी और आस पास के लोगों की जीवन की रक्षा कर रही हैं। उसी अदम्य साहस का परिचय देते हुए कोरोना काल में कोरोना वारियर्स ने अपना फर्ज निभाया है। इसी जज्बे को सलाम करने के लिए आज इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी व रज़ा मुस्लिम महा सभा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।


इस कार्यक्रम में कस्बे में तैनात डॉक्टर्स,चिकित्सा कर्मी पुलिसकर्मी,मीडिया कर्मी,नगर पंचायत सैनिटाइजर कर्मी, और ऐसे कोरोना वारियर्स को सलामी दी गई जो इस लड़ाई में दिन-रात डटे रहे। इस कार्यक्रम में क्राइम इंस्पेक्टर कोतवाली दुद्धी,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी,अध्यक्ष नगर पंचायत दुद्धी, मीडिया कर्मी पहुंचे। जहां उन्हें सबसे पहले फूलों का हार पहनाकर अंगवस्त्रम दे कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गयी | और फिर उन सारे कोरोना वारियर्स को मकतब जब्बारिया के प्रबंधक व इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सेक्रेटरी फ़तेह मुहम्मद खान ने मुस्लिम समाज के तरफ से बधाई दी और कहा कि जिन्होंने सड़क पर खड़े होकर लोगों को लॉनडाउन का पालन कराने में अपना सहयोग दिया ऐसे फ्रंट लाइनर कोरोना वारियर्स का मैं दिल कि गहराईओं से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। और मुझे यकीन ही नहीं बल्कि पूरा विश्वाश है कि भविष्य में भी आप इसी जोश व जज़्बे के साथ अपने फ़र्ज़ को अंजाम देंगे|


इस मौके पर रज़ा मुस्लिम महा सभा के अलीमुद्दीन सिराजी, सलीमुल्लाह खान,इस्लाहउद्दीन अंसारी पूर्व प्रधान,एजाजुल हुदा, मेराज अहमद, शाहिद आलम, मु.रिजवान, मु. मुर्तज़ा,मुख़्तार अंसारी सरफ़राज़, अलाउद्दीन, इकरामुद्दीन ,सलीम ,फेकू भाई,आदि लोग उपस्थित रहे |

Translate »