हिण्डाल्को ने लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को दिया खास तोहफा
रेणुकूट(सोनभद्र)।
आदित्य सोनी
देश इस वक्त कोरोना के संकटकाल से गुजर रहा है। ऐसे वक्त पर जहां एक ओर लगभग हर छोटी-बड़ी कंपनी अपने कर्मचारियों की या तो छंटनी कर रही है या फिर वेतन में कटौती कर रही है। वहीं एक कंपनी ऐसी है जिसका इतिहास हमेशा से अपने कर्मचारियों का हाथ मुश्किल दौर में भी मजबूती से पकड़ कर रखने का रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आदित्य बिड़ला समूह की अग्रणी कंपनी हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की जिसने कोरोना माहामारी के चलते जारी लॉकडाउन पीरियड में काम करने वाले अपने स्थायी से लेकर संविदा तक सभी श्रमिकों तथा सुपरवाइज़रों को इनाम स्वरूप सैलरी के अलावा एकमुश्त अनुग्रह राशि (प्रोत्साहन राशि) देने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से ही सभी कर्मचारियों में हर्षोल्लास का माहौल है।
इतिहास में कई ऐसे मौके आए जब देश को आर्थिक विषमता से जूझना पड़ा फिर वो चाहे 2008 में आई वैश्विक मंदी हो या फिर किसी भी महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था डावांडोल हुई हो। ऐसे समय में हिण्डाल्को ने हमेशा अपने कर्मचारियों का खास ख्याल रखा है। बता दें कि हिण्डाल्को में कर्मचारियों के चेहरे पर उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब हिण्डाल्को क्लस्टर के एच.आर. प्रमुख सतीश आनंद जी द्वारा जारी सर्कुलर में सभी वर्ग के कर्मचारियों को कोरोना महामारी जनित लॉकडाउन पीरियड में काम करने के लिए इनाम स्वरूप वेतन से अलग एकमुश्त अनुग्रह राशि देने के ऐलान किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एचआर प्रमुख द्वारा प्रेषित इस जानकारी में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि यह राशि लॉकडाउन के दौरान प्लांट को निर्बाध रूप से चलाने में अपना अहम योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में आगामी सैलरी के साथ दी जाएगी। प्रबंधन के इस फैसले पर सभी कर्मचारियों, यूनियन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।