बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
युवक के मौत के बाद गांव के ग्रामीणों में दहशत।
मृतक युवक रोडवेज बस का रहा चालक।
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के असनहर गांव के मंगलवार को एक युवक की वाराणसी चिकित्सालय में मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों में दहशत हो गया।
अनिल कुमार दुबे 35 पुत्र स्व.जनविजय दुबे उम्र लगभग जो एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। उसकी बिमारी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका अनिल को सर्दी,खांसी व बुखार जैसे लक्षण थे।दो दिन बाद जब ग्रामीणों को पता चला तब लोगों ने उपचार के लिए सलाह दिया।इस पर परिवार वालों ने कहा सुनी भी किया। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न ले जाकर पास के ही मेडिकल स्टोरों पर दवा लेते रहे जैसे-जैसे हालत बिगड़ते लगी तब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में ले जाया गया परंतु वहां उसका उपचार किया गया। अधीक्षक डॉ. गिरधारी लाल ने बताया कि वैसा कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया।अनिल की हालत गंभीर देख परिजनों ने आनन-फानन में उसे वाराणसी किसी चिकित्सालय में ले गए जहां उसकी मंगलवार को मौत हो गई। गांव में मौत की खबर लगते ही लोगों में दहशत ब्याप्त है।जब मामले की सूचना सीएचसी बभनी अधीक्षक डॉ.गिरधारी लाल से संपर्क कर दी गई तो उन्होंने बताया कि वह मरीज हमारे पास आ चुका था परन्तु उसके अंदर सांस फूलने गले में सांस लेने में तकलीफ जैसा कोई लक्षण नहीं दिखा इसके बाद दोबारा वे मेरे पास आए ही नहीं और अभी हम अपनी स्वास्थ्य टीम भेजकर परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराता हूं। परंतु कुछ समय बाद बात किया गया तो उन्होंने बताया कि शव का अंतिम संस्कार हो जाने दीजिए इसके बाद जांच करा ली जाएगी।जब इस संबंध में परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जब हम लेकर बीएचयू वाराणसी लेकर पहुंचे तो चिकित्सालय के दरवाजे तक पहुंचते ही मौत हो गई।