ईदगाह,मस्जिदों में पसरा सन्नाटा
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
विश्व महा मारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस से जहाँ पूरे विश्व मे संक्रमितों की संख्या 55लॉक के पार हो गयी है वही भारत देश मे 1 लाख के पार होने से जहाँ एक ओर केंद्र सरकार राज्य सरकार रोज रोज नई गाइडलाइन जारी कर रही है सरकार सामाजिक दूरी की लगातार बात कर रही है जिसे देखते हुए मन्दिर, मस्जिद,गिरजाघर,गुरुद्वारा को एक दम से बन्द कर दिया गया है वही रमजान का पावन महीना रमजान को लेकर सोनभद्र पुलिस एक दम सतर्क है सोमवार को नमाजियों ने अपने अपने घर मे ही ईद की नमाज अदा की म्योरपुर
मस्जिद के ईमाम आशिक हुसैन ने बताया कि पांच नमाजियों को मस्जिद में नमाज अदा करने की परमिशन थी हम लोगो ने ईद की नमाज अदा कर भारत देश की अमन चैन बरकार रहे तथा भारत देश से कोरोना माहामारी जल्द खत्म हो इसके लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगी है वही थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने कहा कि थाना क्षेत्र के किरवानी, काचन,म्योरपुर के ईदगाह,व मस्जिद पर पुलिस सुरक्षा के दृष्टि से तैनात थी सभी लोगो ने अपने-अपने घर मे ही नमाज अदा किया है सुबह से पुलिस थाना क्षेत्र के गावो में चक्रमण करती रही।