समर जायसवाल-

खास बाते
*लॉकडाउन के चलते ईद की रौनक गायब
*सोशल मीडिया पर चल रहा मुबारकबाद का सिलसिला
*दी जाती है ईदी
*दुद्धि सोनभद्र में ईद उल फितर की नमाज पांच लोगो ने रजा जामा मस्जिद में अदा कराई
*सभी मुस्लिम भाईयो ने भी घर पे ही ईद का नमाज अदा किया
*लॉकडाउन के चलते ईद की रौनक गायब

लॉकडाउन के चौथे चरण में दुकानें खोले जाने की छूट मिलने के बावजूद ईद पर दिखायी देने वाली चहल-पहल और रौनक इस बार गायब है.
*सोशल मीडिया पर चल रहा मुबारकबाद का सिलसिला
दुनियाभर में इस बार की ईद हमेशा से बिल्कुल अलग है. कोविड-19 के दौरान लागू लॉकडाउन के चलते ऐसा पहली बार है, जब ईद पर न मस्जिदों में नमाज़ हो रही है, न ही लोग एक दूसरे से मिल रहे हैं. ऐसे में एक-दूसरे को मुबारकबाद देनेके लिए फोन औरसोशल मीडिया ही सहारा बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज़ में एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
*दी जाती है ईदी
रमजान के महीने में रोजे रखने के बाद अल्लाह के इस दिन पर बक्शीश और ईनाम दिया जाता है। इसलिए इस दिन को ईद कहते हैं। मुसलमान ईद में खुदा का शुक्रिया अदा करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि खुदा ने महीने भर के उपवास रखने की ताकत दी।बताया जाता है कि इसी दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध में फतह हासिल की थी। इसी युद्ध में फतह पाने की खुशी में लोग ईद को मनाते हैं।वहीं ईद के ढाई महीने बाद ईद-उल-अजहा आती है। जिसे बकरीद कहा जाता है।
*दुद्धि सोनभद्र में ईद उल फितर की नमाज पांच लोगो ने रजा जामा मस्जिद में अदा कराई

दुद्धि मे सोशल डिस्टेंस बनाकर नमाज अदा की जिसमे मुख्य रुप से हाफिज सईद अनवर ने ईद के नमाज की अदा कराई मकतब प्रबंधक व रजा जामा मस्जिद के सचिव फतेह मु0 हाजी फेजूल्लाह कलीमुल्लाह खां मुनहन हवारि लोगो ने रजा जामा मस्जिद मे नमाज अदा की और कोरोना वायरस से जंग में जीत की दुआ मांगी। ईद मुस्लिम समुदाय के लिए ईद सबसे बड़ा पर्व है लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते मस्जिद बंद होने से होगा से अपील की थी कि वह घरों पर ही रहकर ईद की नमाज अदा करें

*सभी मुस्लिम भाईयो ने भी घर में ही ईद का नमाज अदा किया

दुद्धि नगर, निमियडीह ,दिघुल, बघाडू मे भी नमाज अदा की गई अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व एडिसनल एस पी ओ पी सिंह के अगुवाई मे सुशील यादव एस डी एम , सी ओ संजय वर्मा, प्रभारि निरिछक अशोक कुमार सिंह , क्राईंम इंस्पेक्टर सत्यनारायण यादव ,एस एस आई वंशनारायण यादव मय फोर्स के साथ नगर का चक्रमण करते रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal