समर जायसवाल

(महुली)सोनभद्र- तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोरपा गाँव में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कई दिनों से लोग परेशान है जिससे बच्चों और महिलाओं को भी जूझना पड़ रहा है । लोगो की माने तो 10 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है जिसमें35 कनेक्शन धारी है नियम से यहाँ पर 25 केवी से ऊपर का ट्रांसफार्मर लगना चाहिए लेकिन10 केवी का ट्रांसफार्मर लगे रहने और उस पर 35 लोगो के घरों का लाइट जलने से लोड अधिक हो जा रहा है तो ट्रांसफार्मर जलेगा ही ।कई बार बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराया गया लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहानी चरितार्थ होती हैं।गाँव के पूर्व प्रधान धनुर्धारी यादव ने बताया कि पहले तो एस डी ओ व जेई फोन भी उठा लेते थे लेकिन अब कोई सुनने वाला नही है।रामचन्द्र यादव ने बताया कि 10 केबी का ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कई बार अधिकारियों से कहा गया था लेकिन जेई अपने मे मस्त है ।अशोक कुमार व रामखेलावन गोड़ ने बताया कि 10 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है जहाँ से एक किलोमीटर की दूरी तक लोग कनेक्शन लेकर अपना लाइट जला रहे है ।लोगो ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि ग्रामीणों का ट्रांसफार्मर बदलकर लगवाया जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal