
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर देश में लगाए गए लाकडाऊन के नियमों का पालन व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बभनी पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया और बाईक रैली निकाल कर क्षेत्र की जनता को जागरूक किया गया बभनी थाना क्षेत्र के बभनी चपकी परसाटोला आसनडीह चपकी महुअरिया शीशटोला समेत अन्य जगहों पर थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र सिंहा ने पैदल व बाईक मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया और दुकानों खोलने को लेकर लाकडाऊन में दो गई छूट के बारे में बताया कि कौन सी दुकानें कब खुलेगी थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें वैश्विक महामारी कोरोना के इस जंग से आप सभी नियमों का पालन करें यदि कोई व्यक्ति मनमानी करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक संजय पाल श्रीकांत यादव रामायण राम समेत सभी पुलिसबल के जवान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal