आइडिया का नेटवर्क 4 दिनों से फेल उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

समर जायसवाल

दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत आइडिया उपभोक्ता 4 दिनों से नेटवर्क फेल होने के कारण मानसिक रूप से परेशान हैं आनंद कुमार जायसवाल ने कहा कि कंपनी द्वारा जानबूझकर बिना किसी सूचना के 4 दिनों से नेटवर्क दुद्धी क्षेत्र का बंद किए हुए हैं जिससे आर्थिक नुकसान के साथ ही साथ नेट ना होने से कई प्रकार की तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा जिससे कंपनी की छवि खराब हो रही है कंपनी अविलंब नेटवर्क बहाल करें । वही आईडिया से जुड़े मीडिया कर्मी प्रशासन के लोग व व्यापारी बंधु अधिवक्ता गण कानूनी कार्रवाई करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं शीघ्र अगर कंपनी के द्वारा नेटवर्क बहाल नहीं किया गया तो वैधानिक नोटिस जारी किया जाएगा । ज्ञात हो कि 4 दिनों से मोबाइल नेटवर्क खेल होने के कारण कई प्रकार के कार्य प्रभावित हो गए हैं गैस रिफिल बुकिंग से लेकर बैंकिंग सूचनाओं का आदान-प्रदान व्यापारी लेन देन आदि कष्टों से उपभोक्ता कई दिनों से गुजर रहे हैं और कंपनी लापरवाही का परिचय दे रही जिससे लोग हताश व परेशान हैं कंपनी के लोगों से उपभोक्ताओं ने आग्रह किया है कि जल्द नेटवर्क बहाल किया जाए अन्यथा की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

Translate »