बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ग्रामीणों ने डीएम को पत्र लिख ग्राम प्रधान पर अपने चहेतो को आवास देने का लगाया आरोप

बभनी विकास खंड के ग्राम पंचायत सतबहनी में ग्राम प्रधान के विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी जताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान केवल अपने चहेतों को सभी योजनाओं की लाभ अपात्रों को दे रहे हैं पात्र लाभार्थियों को कोई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। आपको बता दें कि बंगाल से आकर सात साल से गांव में रह रहे व्यक्ति को रोड लाइट, शौचालय, राशनकार्ड आदि दिया गया तथा प्रधानमंत्री आवास भी दी जा रही है तथा दूसरे में सम्पन्न लोगों जैसे मोटर वाहन,और जो दस से पंद्रह बिगहे के बड़े काश्तकार हैं उन्हें हैंडपंप, शौचालय, स्नानागार, स्टेटलाइट, राशनकार्ड,आवास दी जा रही है जिसके संवंध में ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत पत्र भी भेजा है।इस संबंध में प्रधानपति रघुसिंह ने बताया कि अभी हम नये प्रधान हुए हैं साहब से बताकर अपात्रों की नाम काट देंगे। ग्रामीणों में जानसिंह,राजरूप, सीताराम, हीरालाल, देवप्रसाद हरिवंश, मोहन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य लखपतिया देवी आदि दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से जांचकर कार्यवाही करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal