मनरेगा में काम कर रहे 145 मजदूरों को मास्क व साबून का किया वितरण।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मनरेगा मजदूरों को बताया उपयोग किया जागरूक।

बभनी। वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लाकडाऊन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब जनता की समस्याया को लेकर सरकार के द्वारा मनरेगा के तहत काम दिया जा रहा है जिससे सभी जाबकार्ड धारक अपने गांव में ही मेहनत मजदूरी कर इस समस्या से निजात पा सकें जिसके लिए हर गांवों में मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है वहीं ग्रामीण विकास विभाग हिंडाल्को रेनुकूट के मुख्य ब्लाक संयोजक लालकेश कुशवाहा व ब्लाक संयोजक विजय कुमार ने विकास खंड के ग्राम पंचायत असनहर व घघरी के 145 मनरेगा मजदूरों को व साबुन व मास्क का वितरण किया और उसका सदुपयोग बताते हुए मज़दूरों को जागरूक भी किया। बताते चलें कि क्षेत्र में संगीत कलाकारों में महत्वपूर्ण भूमिका में रहने वाले लालकेश कुशवाहा जो सदैव अपनी गीत-संगीत के माध्यम से लाकडाऊन में लगातार लोगों को जागरूक करते रहते हैं।

Translate »