सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के बहुआर गांव के पाल बस्ती के बगल में शवदाह स्थल पर एक लावारिस शव को जलते हुए बृहस्पतिवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो बात आग तरह गांव और आस पास में फैल गई ।

गांव पडोस के तमाम लोग सैकड़ों कि संख्या इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली स्पेक्टर मिथिलेश मिश्रा ने अपने हमराहियों के साथ घटना से संबंधित पूछताछ किया। लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा सका।

वहीं सदर कोतवाली इंस्पेक्टर मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि घटना देर रात की बताई जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि 12:00 बजे रात तक ऐसी कोई बात नहीं थी ।
वही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। वही शाम लगभग 6:00 बजे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की और पुलिस का सहयोग करने को कहा। समाचार लिखे जाने तक उक्त घटना के बाबत कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है जले हुए शव का मिला हुुुआ अवषेष जांच के लिए भेज दिया गया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal