
चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) स्थानीय थाना परिसर मे मंगलवार की देर शाम सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मे अलविदा जुम्मा व ईद को लेकर सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए पीस कमेटी की बैठक आहुत की गई।जिसमे मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग शामिल रहे जहाँ सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि कोविड -19 को फैलने से रोकने के लिए लाकडाउन 4 को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है इस दौरान देशभर में धार्मिक स्थल बंद रहेंगे और सभी सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी रहेगी सरकार के इस फैसले के बाद अलविदा जुम्मा व ईद की नमाज लाकडाउन 4 मे मनाई जायेगी।

ईद के त्योहार मे कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन लाकडाउन को देखते हुए सभी सहयोग करने के लिए तैयार है।वही किसी को ईदगाह या मस्जिद मे जमा होने की ईजाजत नही रहेगी सरकार के गाईड लाइन के मुताबिक अपने अपने घरो मे ही अलविदा जुम्मा और ईद की नमाज़ सादगी के साथ अदा करने की अपील की साथ ही किसी से गले न मिलने ,हाथ न मिलाने व घर पर रहकर ही सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए ईबादत करने की बात कही।वही चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड -19 से रोकथाम हेतु नगर पंचायत द्वारा पूरे नगर की साफ सफाई व सेनेटाईज के छिड़काव का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी, हाजी वकील अहमद, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन, अंजुमन फ्लाहुल कमेटी के सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ़, राजन जायसवाल,रियाज अहमद,दिव्य विकास सिहं, नजमुद्दीन ईदरिशी, सलीम कुरैशी,अनीस अहमद,सत्यदेव पाण्डेय,व कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह ,ज्ञानेंद्र सिंह, पंचम यादव,अश्विनी सिंह, अनूप सिंह,इत्यादि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal