आदर्श महाविद्यालय परिवार की तरफ से 101गरीब परिवारों को राशन किट दिया गया।

चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे) जहां एक तरफ पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे भारत देश में इस महामारी से बचाव के लिए  लॉक डाउन 4 को 31 मई तक बड़ा दिया गया है लाकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों एवं मजदूर परिवारों पर  काम न होने की स्थिति मे पहाड़ टूट पड़ा है ऐसी स्थिति में शासन स्तर से लगायत सामाजिक संगठनों ने पूरी तरह से लोगों की सेवा में ताकत झोंक दी है जिससे कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये इसी कड़ी मे जरूरत मंदो हेतु  आदर्श महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद द्वारा चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर,अवकाश नगर, हिलकालोनी व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों के गरीब  परिवारों को  लगातार राशन  किट दिया जा रहा है उसी कड़ी मे आज 101गरीब असहाय लोगो को राशन किट दिया गया ।वही आदर्श महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद ने कहा कि रमजानुल मुबारक के मुकद्दस महिने मे जहाँ लाकडाउन है वही हम लोगों का यह दायित्व है कि हम सभी लोग अपने आसपास यह जरूर प्रयास करे कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए अगर हम सभी अपने आसपास की मदद कर देगें तो हमारे क्षेत्र मे कोई भी गरीब, असहाय, बिना  खाए नही सोयेगा । अन्ततः हम सभी को वैश्विक महामारी कोविड-19 से मिलकर लडाई लड़नी है और सोशल डिसटेंसिग का ख्याल रखना है ।

Translate »