कोविड-19 से विश्व में 3 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत पूरी दुनिया में 49 लाख 85हजार 825 लोग संक्रमित

दुनिया भर में 3 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

पूरी दुनिया में 49 लाख 85हजार 825 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 19 लाख 48 हजार 443 लोग स्वस्थ

-भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 6 हजार 750

-देश में अब तक कोरोना वायरस से 3 हजार 303 लोगों की मौत हो चुकी है
-भारत में कोरोना वायरस बीमारी से 42 हजार 307 मरीज स्वस्थ हुए

भारत कोरोना अपडेट-

24 घण्टे में अबतक सर्वाधिक केस बढ़े-

नये मामले-5611

नई मौतें-140

कुल मामले-106750

कुल मौतें-3303

कुल ठीक-42298

नई दिल्ली।विश्व मे नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर जारी है । मंगलवार की देर रात तक दुनियाभर में 3 लाख 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगभग 50 लाख के नजदीक पहुंच गया है। 19 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वही भारत में 1 लाख 6 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 3300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि बुधवार की सुबह देश में कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1,06,750 हो गई है, जिनमें से 42,307 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भारत कोरोना पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे बड़ी 5,611 मामलों की बढ़त देखने को मिली और 140 मौतें हुई हैं।

देश में अब कोरोना वायरस के कुल 1,06,750 मामले हैं, इसमें 61,149 सक्रिय मामले और 3,303 मौतें शामिल हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2127 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 37,158 हुए
-मंगलवार के दिन महाराष्ट्र में 76 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 1325 हुई

-मंगलवार को रिकॉर्ड 1202 मरीजों को छुट्टी दी गई, अब तक कुल 9639 मरीज स्वस्थ

-मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,411 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 22,566
-मंगलवार को 43 लोगों की जान गई, मुंबई में अब तक कुल 800 लोगों की मौत

-अहमदाबाद में कोरोना के 262 नए केस आने के बाद संक्रमितों की संख्या 8,945

-महामारी से 21 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 576 पर पहुंची

-गुजरात में कोविड-19 संक्रमण के 395 नए मामले, कुल संक्रमित संख्या 12,141
-मंगलवार को 26 लोगों की मौत, राज्य में कुल मौतों की तादाद 719 पर पहुंची

-इंदौर में कोरोना वायरस के 78 नए मरीज मिले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2715
-शहर में 2 नई मौतों के बार कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 105 पर पहुंची
-मंगलवार को 16 मरीज डिस्चार्ज, अब तक 1174 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले, आंकड़ा 5,465 तक पहुंचा
-राज्य में पिछले 24 घंटों में 6 और व्यक्तियों की मौत, कुल मृतक संख्या 258 पर पहुंची

राजस्थान में खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत, 338 नए मामले
-कोरोना वायरस राजस्थान में अब तक 143 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है

-मंगलवार को जयपुर में 2, कोटा, नागौर व सीकर में एक-एक संक्रमित की मौत
जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 70 पर पहुंच गया है
-जोधपुर में 17 और कोटा में 13 रोगियों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई

-तमिलनाडु में 688 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार
-राज्य सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई
तमिलनाडु में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 84 पर पहुंची, 12,448 लोग संक्रमित
-राजधानी चेन्नई में घातक कोरोना वायरस के 552 नए मरीज मिले हैं
-नए संक्रमितों में महाराष्ट्र से आए 49 लोग, केरल से आया 1 व्यक्ति भी शामिल
-स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 7,466 कोविड-19 मरीजों का उपचार जारी

कर्नाटक में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1395 हुए, अब तक 40 मरीजों की मौत
-149 नए मरीजों में 113 ऐसे लोग हैं जिनकी अंतर-राज्यीय यात्रा की पृष्ठभूमि है
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 28 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,317 हुई
-कोरोना के 1,151 मामले कश्मीर घाटी से जबकि 166 मामले जम्मू संभाग से आए
-जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस के कारण 17 लोगों की मौत हुई है

पश्चिम बंगाल में 6 लोगों की मौत, 136 नए मामले, 1,637 मरीजों का इलाज जारी
-पश्चिम बंगाल में कोरोना से कुल 178 मौतें, अब तक 1,074 मरीज स्वस्थ हुए
-पंजाब में कोरोना वायरस के मामले 2 हजार के पार, 22 नए संक्रमित मरीज मिले
-राज्य में अब तक कोरोना 38 लोगों की जान ले चुका है, कुल संक्रमित 2,002 हुए

नेपाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 402 हुए, अब तक 2 मौतें
-कोरोना से संक्रमित पाए गए मरीजों की उम्र 17 से 42 साल के बीच

केरल में कोरोना के 12 ताजा मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 642 हुई
-प्रदेश में पिछले तीन दिनों में किसी भी मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है
-केरल में 72 हजार लोग निगरानी में, 455 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हुई, 8 नए मरीज सामने आए
-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1495 हुई, 53 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नए मरीज, कुल संख्या 100 के पार
-राजनांदगांव और कोरबा जिले में 5 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
-59 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई जबकि 41 मरीजों का उपचार जारी

उत्तर प्रदेश › COVID-19 : यूपी में पहली बार कोरोना के 300 से ज्यादा नए केस मिले, आंकड़ा 5000 के करीब पहुँचा।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 323 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 17 मई को सर्वाधिक 208 मामले पाए गए थे। मंगलवार को मिले 323 नए संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा बस्ती के 44 हैं। इसके साथ ही यूपी में अब तक 4926 मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में पांच मौते हुई हैं। जिसमें मेरठ, फिरोजाबाद, वाराणसी, बस्ती और जालौन में एक-एक मौत हुई है। प्रदेश में मौतों का कुल आंकड़ा 123 तक पहुंच गया है। मंगलवार को 135 मरीज ठीक होकर घर चले गए। इसके साथ ही अब तक 2918 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

बीते 24 घंटों में यहां मिले इतने मरीज
बीते 24 घंटों में 323 मामले सामने आए हैं। इनमें आगरा 12, कानपुर नगर एक, लखनऊ 11, नोएडा 31, सहारनपुर एक, ग़ाज़ियाबाद दो, मुरादाबाद 11, वाराणसी 11, हापुड़ चार, अलीगढ़ 21, रामपुर 13, बस्ती 44, बुलंदशहर 14, रायबरेली छह, मथुरा एक, बिजनौर तीन, प्रयागराज चार, बहराइच 11, गोंडा पांच, मुजफ्फरनगर एक, लखीमपुर तीन, सुलतानपुर एक, प्रतापगढ़ सात, गाजीपुर सात, संतकबीरनगर एक, देवरिया 12, मैनपुरी आठ, महाराजगंज तीन, श्रावस्ती पांच, गोरखपुर दो, बरेली तीन, फर्रुखाबाद दो, हरदोई एक, कौशाम्बी 12, मिर्जापुर छह, चित्रकूट एक, पीलीभीत नौ, फतेहपुर 14, अंबेडकर नगर दो, बलरामपुर पांच, कासगंज पांच, चंदौली पांच और कुशीनगर दो हैं।

Translate »