सोनभद्र ब्यूरो

म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के सगोबांध में मंगलवार को 11 बजे मुखबिर की सूचना पर पहुँचे वन कर्मीयो ने अवैध बालू का परिवहन करते वक्त जिगन्हवा टोला में बालू सहित ट्रेक्टर को पकड़ के वन विभाग की टीम ने रेंज परिसर लाकर सीज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
वन क्षेत्रीय अधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन ने बताया कि सगोबांध के जिगन्हवा टोला से लगातार अवैध बालू परिवहन की सूचना मिल रही थी सूचना पर विभागीय कर्मी सतर्क निगरानी में लगे थे जैसे ही टैक्टर उक्त स्थल पर पहुचा वन कर्मियों ने चारो तरफ से घेर लिया चालक ट्रेक्टर खड़ा कर फरार होने में सफल रहा वन कर्मियों द्वारा ट्रेक्टर लेकर सीज कर दिया गया है चालक व ट्रेक्टर स्वामी द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal