
अनपरा सोनभद्र।नॉदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र द्वारा मंगलवार को एनसीएल ककरी क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत औड़ी ग्राम पंचायत के अवधूत भगवान राम स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में बने क्वारन्टाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के बीच 180 नग सैनिटाइजर एवं 300 नग मास्क का वितरण पंचायत सचिव की उपस्थिति में किया गया ।
गौरतलब है कि अभी तक सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत 2570 किट रसद सामग्री 4230 मास्क एवं 2000 सैनिटाइजर का वितरण किया जा चुका है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal