
सुमन द्विवेदी की खास रिपोर्ट
वाराणसी। वैश्विक महामारी कोविड- 19 के मद्देनजर लाकडाउन -4 चल रहा है। ऐसे में शिक्षिकायें घर बैठे ही बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। बच्चों में भी इसको लेकर गजब का उत्साह है और वह गुरुजनों के दिये कार्य को बखूबी पूरा कर रहे हैं।

सिटी प्राइड मोन्टेस्सोरी स्कूल के निदेशक शेड रजीउद्दीन के कुशल निर्देशन में प्रिंसिपल अनिता उपाध्याय के मार्गदर्शन में सिगरा वाराणसी गुलाब बाग स्थित सिटी प्राइड मोन्टेस्सोरी स्कूल ( City Pride Montessori School)गुलाब बाग सिगरा वाराणसी की शिक्षिका पूनम पांडेय ,रश्मि पांडेय,नमिता लेखवानी मृदुला सेठ,अमृता प्रजापति एवं मीनाक्षी श्रीवस्तव लॉक डाउन के दिनों में नन्हे मुन्हे किशोर बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा दे रही हैं। शिक्षिका पूनम पांडेय का कहना है कि बच्चे उत्साहित होकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह कान्वेंट स्कूल में नए युग की शुरुआत है। शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे रुद्रा, आर्यन उपाध्याय, नूर फातिमा,तृषा,मोहतासिम का कहना है कि उनके विद्यालय के शिक्षिकायें उन्हें बखूबी बगैर किताब के ही पढ़ा रहे हैं। वह जो काम देते हैं उसे पूरा कर जांचने के लिए दिया जाता है। लॉक डाउन के दौरान पूनम पांडेय बखूबी बच्चों को बेहतर ऑनलाइन पढ़ा रही हैं।शिक्षिकाओ की इस लगन में बच्चे भी उनका साथ दे रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ पढ़ाई कर रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal