-समर जायसवाल-
ब्लॉक दुद्धी के प्रा0 व उ0प्रा0वि0
कादल,बीडर,साउडीह,केवाल, पकरी, डालापिपर, धूमा, डूमर डीहा आदि लगभग दर्जन भर परिषदीय विद्यालयों को बेहतरीन ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने आभार जताया व प्रशस्ति पत्र दिए।ज्ञातव्य है कि लॉकडॉउन के दौर में बच्चे घरों में कैद हैं, विद्यालय बन्द चल रहे हैं, ऐसे में बीएसए सोनभद्र के आवाहन पर जिले के शिक्षकों ने कमर कस ली और ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से बच्चों के पठन पाठन का बीड़ा उठाया।इस बाबत बीएसए श्री पटेल ने कहा कि दुद्धी में शत प्रतिशत परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण चल रहे हैं।सारे शिक्षक स्थानीय अभिभावकों के माध्यम से बच्चों से सीधा संवाद कर रहे हैं।खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार ने कहा कि दुद्धी जैसे पिछड़े ब्लॉक में भी शत प्रतिशत ऑनलाइन शिक्षा देना बहुत मुश्किल कार्य था जिसे हमारे शिक्षकों ने सच कर दिखाया।इसके लिए मैं सभी सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूँ।साथ ही उन्होंने ऑनलाइन प्रवेश व प्रशिक्षण के कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।केआरपी श्री शैलेश मोहन ने कहा कि कादल जैसे पिछड़े इलाके में ऑनलाइन शिक्षा के लिए अभिभावकों से निरन्तर संपर्क कर उन्हें जागरूक किया गया जिससे आज बहुत काफी संख्या में बच्चे ऑनलाइन शिक्षण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।एआरपी मनोज जायसवाल जिन्होंने अपने कुशल निर्देशन और कार्यों के लिए बीएसए द्वारा पुरस्कृत भी हो चुके हैं ने बताया कि प्रारंभ में शिक्षकों के सामने अभिभावकों के संपर्क नम्बर की अनुपलब्धता और अन्य सारी समस्याएं आ रही थीं जिसे स्थानीय शिक्षकों के सहयोग द्वारा दूर कर लिया गया है।सभी शिक्षक मनोयोग से ऑनलाइन शिक्षण कर रहे हैं।शिक्षक अविनाश गुप्ता ने कहा कि दुद्धी के शिक्षकों ने हर मोर्चे पर अपने को साबित किया है।उन्होंने ऑनलाइन शिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।