सोनभद्र में प्रवासी दो युवको में मिला कोरोना पाजिटिव अब संख्या तीन हुई।

सोनभद्र। गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बीते आठ मई को आए युवको में से दो और युवको में कोरोना संक्रमित पाया गया है। अब सोनभद्र जनपद में कोरेना वायरस के संक्रमण की संख्या तीन पहुँच गयी।गुजरात से आए लोगों में से चार लोगों को तेज बुखार के नाते संदिग्ध पाया गया था। उसमें से बहराइच के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। गुजरात से लोगों के आने पर डीएम एस. राजलिंगम व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मौके का निरीक्षण किया था। फिर चार लोगों को संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल में क्वारन्टीन कराने का निर्देश दिया था। चारो संदिग्ध फिलहाल जिला अस्पताल में ही थे। बताते चले कि सोनभद्र जनपद में गुजरात से स्पेशल श्रमिक ट्रेन से 1200 प्रवासी मजदूरों के साथ आए एक बहराइच के युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। आज उन संदिग्धों की पुनः जांच कराई गई तो दो और कोरेना पॉजिटिव पाये गए जिसमे एक और बहराइच का निकला और एक युवक फ़िरोजावाद का मिला।सीएमओ इस के उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की और कहा कि इन दोनों को मण्डल स्तर पर भेजा जाएगा।

Translate »