कोन में क्षेत्रधिकारी ने लगाया जनचौपाल

*लॉक डाउन का कड़ाई से होगा पालन
*रोस्टर के हिसाब से दुकान खोल व्यापारी
कोन/सोनभद्र-स्थानीय बस स्टैंड पर ओबरा क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ जनचौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जिसमे व्यापारियों से समस्या व सुझाव मांगे गए वही क्षेत्राधिकारी ने मुस्लिम व्यापारियों से ईद व जुमे की नमाज को अपने घर पर ही मनाने की अपील की वही थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने व्यापारियों से कहा कि आप लोग अपने दुकान समय से खोले व समय से बन्द करे वही रोस्टर का भी ध्यान दे व शारीरिक दूरी पर भी व्यापारी ध्यान देवे आपलोग अपने घरों से बाहर निकलने पर मास्क,गमछा,रुमाल जरूर मुँह पर रख कर निकले अन्यथा कानूनी कार्यवाही होगी लोग अपने घरों में मेहमान व रिश्तेदार बुलाने से भी परहेज करें जिससे क्षेत्र में कोरोना वायरस जो अछूता है वह यहाँ नही पनपे जिससे हम सब लोग इस वैश्विक बीमारी से बचे रहे इस जनचौपाल में मुख्यरूप से शिव प्रताप वर्मा,ओमप्रकाश,श्यामराज,विजय कुमार,सुनील कुमार,अशोक निराला,प्रदीप कुमार,ईद मुहमद विकलेश भारती, अजय कुमार,आदि मौजूद रहे

Translate »