शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- थाना क्षेत्र शाहगंज के अंतर्गत खैरा व खैरी गांव में हार्वेस्टर से कटे गेहूं के डंढल मे रविवार दोपहर को अबूझ हाल में आग लग गई। बिगडते मौसम के बीच खैरा गांव मे गेहूं की कटाई हार्वेस्टर से किसानों के द्वारा कराया गया था और गेहूं का डंठल खेत में ही पडा था कि अचानक दोपहर आग की लपटों को देख ग्रामीण आग बुझाने को दौडे लेकिन आग हवा के झोंके के साथ तेजी से खैरी गांव तक पहुंच गई और किसानों का पुवाल व ऊपरी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया इसी बीच किसी ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी दमकल कर्मि मौके पर पहुचकर आग बुझा देख वापस लौट गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal