बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए किया कार्य बहिष्कार।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पूर्वजों के समय से छोंड़ी गई यह धारा बीस की जमीन।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत डूमरहर में शनिवार को ग्रामीणों ने बावली के निर्माण कार्य का कार्य बहिष्कार कर दिया।उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान लीलावती के द्वारा बनवाई जा रही यह बावली धारा बीस की जमीन में है इस बावली का कार्य 2019 -20 से कराया जा रहा है यह मंगरदहवा नदी के बीच में बनवाई जा रही है जो हमारे पूर्वजों के द्वारा ही ग्राम समाज को शमशान घाट के लिए दी गई है। इस बावली में मजदूरों के द्वारा कार्य न कराकर जेसीबी से कराया गया है।और यह जमीन धन्नूराम गोड़ पुत्र सुखई के द्वारा कब्जा की गई है जो किसान धन्नूराम व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कब्जा कराया गया है जिससे हम सभी ग्रामीण असंतुष्ट हैं ग्रामीणों ने उक्त मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।इस दौरान विरेंद्र विनोद कुमार लालशाय कृष्ण कुमार राजेश कुमार हरी प्रसाद रामलल्लू राम खेलावन रामचंदर विनोद धरमशाय रामसिंह बीरशाय भीम सिंह बाबूलाल समेत कई ग्रामीणों ने कार्य
बहिष्कार किया और इस बात का भी आरोप लगाया की सभी सरकारी लाभ एक ही आदमी को दिया जा रहा है इस बात को लेकर हम सभी ग्रामीण असंतुष्ट हैं।जब इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बावली निर्माण कार्य पहले से ही रोक दिया गया है।इस जमीन के आठ सौ वर्गमीटर की नापी की डायल 112 के सामने की जा चुकी है इसके अतिरिक्त जो ग्राम प्रधान व लाभार्थी धनुराम से जमीन के अवैध कब्जे का मामला है वो बिल्कुल ग़लत आरोप लगाया गया है। जब इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी पार्थराज सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बावली निर्माण कार्य रोक दिया गया है जबतक कागजी जांच पूरी नहीं कर ली जाएगी तबतक बावली का काम नहीं कराया जाएगा।और वहां पर आठ सौ वर्ग मीटर जमीन की नापी की जा चुकी है।जबतक पूरे मामले की जांच नहीं कर ली जाती तबतक के लिए वहां पर काम नहीं कराया जाएगा। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने बताया कि हमने इस मामले से क्षेत्राधिकारी को भी अवगत कराया है लेखपाल से भी जानकारी ली गई जिससे उन्होंने बताया कि वहां पर धारा बीस की भी कुछ जमीन है कुछ समय दीजिए जिससे हम वहां पर आकर जमीन की मापी करा लेंगे सुधीर पांडेय ने यह भी बताया कि इस मामले में हमने उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है और पत्र लिखकर मामले की जांच कराने की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग भी किया है।