शाहगंज (सर्वेश )

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड मनमाने ढंग से बनवाये जाने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। राशन कार्ड से वंचित पात्र विधवा ने इसकी आॅनलाइन शिकायत जिलाधिकारी से की है। इस संबंध में घोरावल ब्लाक के ग्राम पंचायत ढुटेर निवासी फूल्ला देवी पत्नी स्व0 दयाराम ने शनिवार को जन सुनवाई पोर्टल पर डीएम को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा है कि राशन कार्ड बनने के बाद भी कोटेदार द्वारा उसे खाद्यान्न यह कहकर नहीं दिया जा रहा है कि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बने अभी तीन माह नहीं हुआ। जबकि मेरा राशन कार्ड वर्ष 2018 में ही सूची में अंकित है। यही नहीं कोटेदार के पुत्र जो दुकान का संचालन करता है की मिलीभगत से जिम्मेदार विभागीय लोगांे द्वारा जहां तमाम पात्र कार्डधारकों के यूनिट व नाम में परिवर्तन कर दिया जाता है, वहीं ऐसे कई बाहरी और

अपात्र व्यक्ति हैं जिनका पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना दिया गया है। जिससे तमाम वास्तविक पात्र आज भी राशन कार्ड से वंचित हैं। हद तो यहां तक पार हो चुकी है कि संबंधित कोटेदार मीरा देवी पत्नी नन्दलाल का खुद पात्र गृहस्थी राशन कार्ड इसी माह जारी कर दिया गया है। विभाग की इस दुव्र्यवस्था से राशन कार्ड से वंचित पात्रो में नाराजगी है। विधवा का यह भी कहना है कि इसकी शिकायत करने के बाद भी पक्ष लेते हैं। ऐसी दशा में उन्होंने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए इस प्रकरण की अन्य विभाग से उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने और पात्रों का राशन कार्ड बनवाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal